top of page

सोशल मीडिया में फैलाई गई झूठी खबर तुर्की प्रेसिडेंट को लेकर।

  • jizza
  • Jul 26, 2019
  • 1 min read

(Turkey) तुर्की के प्रेसिडेंट रजब तैयब एर्दोगान के बारे में सोशल मीडिया में तेजी से झूठी खबरें फैलाई जा रही है उनके बारे में यह कहा जा रहा है कि 65 साल की उम्र में तुर्की के प्रेसिडेंट तैयब एर्दोगान की हार्टअटैक से मौत हो गई है यह खबर को सोशल मीडिया में तेजी से शेयर किया जा रहा था जब बड़े न्यूज़ चैनल ने यह खबर की छानबीन की तो यह खबर पूरी तरह फर्जी निकली।

सोशल मीडिया में यह झूठी खबर सुनकर कई लोग खुशी का इजहार भी करने लगे के (tayyib erdogan) तैयब एर्दोगान की मौत हो गई है लेकिन जब उन्हें यह बात मालूम हुई कि तैयब एर्दोगान की मौत हुई नहीं है यह एक झूठी खबर है तब उन्होंने कहा कि अच्छे लोग जल्दी चले जाते हैं दुनिया को छोड़कर लेकिन बुरे लोग जल्दी नहीं मरते हैं कुछ लोगों ने सोशल मीडिया में यह लिखा कि वह एक खतरनाक इंसान है।

इस पूरे मामले को लेकर अभी तक तुर्की प्रेसिडेंट रजब तैयब एर्दोगान ने कुछ नहीं कहा है और ना ही कोई तुर्की के अधिकारी ने इस पूरे मामले पर अभी तक कोई बात कही है लेकिन यह मामले को लेकर काफी चर्चा हो रहा है क्योंकि (Fake news) झूठी खबर इस तरह फैलाई जा रही है और दावा किया जा रहा है कि तुर्की प्रेसिडेंट तैयब एर्दोगान की मौत हो गई है कुछ लोग यह खबर सुनकर सच मान ले रहे हैं और कुछ लोग को यह मालूम ही नहीं है कि यह खबर झूठी है।

 
 
 

تعليقات


bottom of page