top of page

Turkey की फौज ने कैसे किया लीबिया में कब्जा

  • jizza
  • Jul 1, 2020
  • 2 min read

ree

Turkey की फौज ने कैसे किया लीबिया में कब्जा सऊदी अरब uae france रसिया को दिया मुंहतोड़ जवाब


Turkey की फौज ने हाल ही में लीबिया के कैपिटल सिटी tripole को अपने अंडर में ले लिया है और रशिया फ्रांस यूएई सऊदी अरब को पीछे हटना पड़ा,


लेकिन Turkey की मिलिट्री libya में क्या कर रही है और उसने किस लिए लीबिया की शहर को अपने कंट्रोल में किया है।


जनरल गद्दाफी की मौत के बाद libya में हर तरफ बर्बादी और तबाही छा गए उसके बाद लीबिया दो हिस्सों में बट गया एक हिस्सा जो लीबिया की सरकार चला रही थी और दूसरा हिस्सा जो दाइश आई एस आई और हफ्तर जैसे लोग चला रहे थे, लेकिन इसमें जो सबसे बड़ा हिस्सा हफतर के कंट्रोल में था, जनरल मोहम्मद हफतर जो लीबिया का आर्मी जनरल रह चुका है और इसने लीबिया के कई तेल निकलने वाले एरिया पर कब्जा करके रखा हुआ है और इसे रसिया फ्रांस यूएई सऊदी अरब जैसे कंट्री पूरा सपोर्ट कर रहे हैं और दूसरी तरफ जो लीबिया की सरकार है जिसे यूरोपियन यूनियन और यूनाइटेड नेशन की तरफ से मान्यता मिली हुई है लेकिन इसके बावजूद इसे कोई सपोर्ट में नहीं कर रहा था और वहां की सरकार बहुत ही ज्यादा कमजोर हो चुकी थी।


लीबिया में बढ़ते डाइस isi और हफतर जैसे ग्रुप से टर्की को भी खतरा है क्योंकि टर्की मेडिटेरियन सी में पेट्रोल की ड्रिलिंग शुरू कर चुका है और इससे टर्की को भी खतरा हो सकता है क्योंकि उस पर भी अटैक हो सकता है और लीबिया की सरकार ने टर्की से मदद भी मांगी उसके बाद फौरन ही टर्की ने कुछ ही महीने पहले ही लीबिया में अपनी फौज भेज दी और ऑपरेशन शुरू कर दिया।


जिसके बाद टर्की की Military जो सबसे ताकतवर मिलिट्री फोर्स है पूरे मिडिल ईस्ट में उसने अपनी फोर्स लीबिया में भेजना शुरू कर दी जिसके बाद देखते-देखते कुछ महीनों में ही लीबिया के कई इलाकों पर टर्की की फौज ने पूरा कंट्रोल पा लिया, हाल ही में टर्की की मिलिट्री ने हफतर के ग्रुप से लीबिया की सबसे बड़ी एयरपोर्ट और लीबिया की कैपिटल सिटी tripole को अपने कंट्रोल में ले लिया है जो अब लीबिया की सरकार कंट्रोल करेगी जिसके बाद से देखा जा रहा है के रसिया फ्रांस यूएई और सऊदी अरब जैसी कंट्री को पीछे हटना पड़ा है और उन्होंने सीजफायर डील की पेशकश की है लेकिन टर्की और लीबिया की सरकार ने किसी तरह के डील को मानने से इंकार कर दिया है।


यूएई के क्रॉउन प्रिंस ने हाल ही में सीरिया के बशर अल असद को 2 बिलियन डॉलर का ऑफर दिया था कि वह टर्की के मिलिट्री पर हमला करें ताकि टर्की लीबिया में अपनी मिलिट्री फोर्स ना भेज के सीरिया में भेजें लेकिन बशर अल असद ने इसे लेने से मना कर दिया।


कुछ सालों में देखा जा रहा है कि टर्की की मिलिट्री फोर्स कई कंट्रीज में अपनी मिलिट्री बेस बना चुकी है जैसे कह कतर सोमालिया लीबिया सीरिया और भी आने वाले समय में दूसरे कंट्रीज में भी टर्की अपनी मलेटरी बेस बनाने की प्लानिंग कर रहा है।

 
 
 

Comments


bottom of page